image credit: social media

Ind vs Eng T20I: ये 5 क्यों नहीं बना सके टीम में जगह, चर्चा जोरों पर

image credit: social media

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 61.14 के औसत से 428 रनों के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे

image credit: social media

रियान पराग

पराग पिछले करीब दो साल में बहुत ही परिक्वव परफॉरमर के रूप में सामने आए हैं. पराग 2023-24 में टी20 में छह लगातार अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे

image credit: social media

ईशान किशन

इंग्लैंड के खिलाफ टीम के ऐलान के बाद सबसे ज्यादा चर्चा ईशान किशन को लेकर है. फैंस बातें कर रहें हैं कि BCCI उन्हें जरुरत से ज्यादा सजा दे रहा है

image credit: social media

रमनदीप सिंह

रमनदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका दौरे में पिछले साल भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्हें लेकर चर्चा है कि सिर्फ 2 ही मैच में मौका देकर उन्हें बाहर क्यों कर दिया गया. सवाल जायज है

image credit: social media

यशस्वी जायसवाल

जो बल्लेबाज इतनी आतिशी बल्लेबाजी करता है, उसका हक क्यों मारा जा रहा है. यह थोड़ा समझ से परे है कि जायसवाल को टी20 टीम का  हिस्सा क्यों नहीं बनाया जा रहा है. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें