credit image: social media

Ind vs Eng: रूट का कारनामा, ये 5 हैं इंग्लैंड के सर्वाधिक अर्द्धशतकवीर

credit image: social media

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने के मामले में पीटरसन पांचवें नंबर पर हैं. उनके नाम पर 34 अर्द्धशतक हैं

credit image: social media

जोस बटलर

वर्तमान कप्तान जोस बटलर इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. बटलर के नाम पर अभी तक 38 अर्द्धशतक हैं

credit image: social media

इयान बेल

इयान बेल की पहचान यूं तो टेस्ट प्लेयर के रूप में रही, लेकि  वह भी 39 पचासे वनडे में बनाने में सफल रहे

credit image: social media

इयॉन मोर्गन

पूर्व कप्तान और लेफ्टी बल्लेबाज इयॉन मोर्गन इंग्लैंड के लिए वनडे में 55 अर्द्धशतक जड़कर दूसरे नंबर पर हैं

credit image: social media

जो. रूट

रूट अब इस रिकॉर्ड के मामले में सभी के बॉस हैं. वह मोर्गन को पछाड़कर 56 अर्द्धशतकों के साथ नंबर एक पायदान पर हैं

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें