@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

दुनिया का सबसे बदबूदार फल, गंध ऐसी मोज़े भी फेल

फल किसे नहीं पंसद लेकिन अगर आपको ये फल खाने को दिया जाए, तो आप बदबू से ही बेहोश हो जाएंगे.

Image Credit: Unsplash

जी हां, ये और कोई नहीं बल्कि डूरियन फल (Durian Fruit) है, जो इंडोनेशिया में काफी पसंद किया जाता है.

Image Credit: Unsplash

बदबूदार होने के बावजूद ये सबसे महंगे फलों की गिनती में आता है, इंडोनेशिया की करेंसी के मुताबिक ये 91 हज़ार IDR का आता है.


Image Credit: Unsplash

हालांकि भारतीय करेंसी के मुताबिक 91 हज़ार IDR 500 रुपये से कम ही होते हैं.

Image Credit: Unsplash

इसकी बदबू गंदे नाले या फिर मोज़ों की गंध जैसी होती है और मार्केट में ये खुला नहीं बेचा जाता, बल्कि शीशे के बॉक्स के अंदर कपड़ा लपेट कर बेचा रखा जाता है.

Image Credit: Unsplash

इतनी गंध के बावजूद लोग इस फल के क्रीमी टेक्स्चर को पसंद करते हैं और बहुत खरीदते हैं.

Image Credit: Unsplash

साउथ एशिया में इस डूरियन फल को 'किंग ऑफ फ्रूट्स' कहा जाता है. ये देखने में कुछ कटहल जैसा ही लगता है.

Image Credit: Unsplash

डूरियन फल और इसके पौधे दोनों ही भारत में मिलते हैं, ये ऑनलाइन भी अवेलेबल हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

केसर नकली है या असली, इन 5 तरीकों से पहचानें

क्लिक करें