Byline: Renu Chouhan
                            
            
                            केसर नकली है या असली, इन 5 तरीकों से पहचानें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            केसर बहुत महंगी आती है और इसी वजह से हर किसी के पास ये मसाला नहीं होता.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन आजकल हर चीज़ में मिलावट हो रही है, कई लोग बहुत पैसा खर्च करके इस मसाले को खरीदते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            बहुत सावधानी के बावजूद वो इस मसाले को खरीदने में धोखा खा लेते हैं, लेकिन इन तरीकों से आप असली-नकली केसर की पहचान कर सकते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            सबसे आसान तरीका है इसकी सुगंध से पहचानना, असली केसर से शहद और सूखी घास जैसी खूशबू आती है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            असली केसर एक तरफ के चौड़ी और दूसरी ओर से पतली होती है और इसे रगड़ने पर उंगली पीली या संतरी हो जाती है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            असली केसर पानी में डुबोने पर पानी संतरी नहीं बल्कि पीले रंग का होता है, इस टेस्ट के लिए केसर को 15 मिनट तक पानी में डुबा रहने दें.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            असली केसर हल्की कड़वी होती है, और उंगली से रगड़ने पर वह टूटती नहीं है. बल्कि नकली केसर टूट जाती है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            आप केसर को बेकिंग सोडा से भी टेस्ट कर सकते हैं, अगर पानी पीला हो जाए तो वह असली है अलग संतरी हो तो पानी नकली है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            'लाल सोना'क्यों कहते हैं इस मसाले को
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here