@Instagram/saanandverma 

क्‍यों महंगा बिकता है A2 घी, इसे खाने के फायदे क्‍या हैं? 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

आजकल बाजार में A2 लेबलिंग के साथ बेचा जा रहा देसी घी खूब पॉपुलर है. इस घी को लेकर कई तरह के दावे भी किए जाते हैं कि यह आम देसी घी से अलग होता है.

Image Credit: Pexels

A2 घी की कीमत आम देसी घी के मुकाबले काफी ज्‍यादा है. उदाहरण के लिए अगर देसी घी की कीमत 1000 रुपये प्रति किलो है, तो A2 घी 3000 रुपये किलो तक बिक रहा है.

Image Credit: Pexels

A2 देसी घी बेचने वाली कंपनियां दावा करती हैं कि यह घी, आम देसी घी से अधिक पौष्टिक है क्‍योंकि इसे देसी गाय के दूध से तैयार किया जाता है. 

Image Credit: Pexels

यह कहा जाता है कि इस घी में नेचुरल ए2 बीटा-कैसीन प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, सीएलए मौजूद होता है, जो इसे अधिक पौष्टिक बना देता है.

Image Credit: Pexels

दरअसल बीटा-कैसीन प्रोटीन, ऐसी प्रोटीन किस्‍म है, जो देसी गाय के दूध में पाई जाती है. इसी के आधार पर ए1 और ए2 की लेबलिंग की जाती है.

Image Credit: Pexels

हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नहीं हो जाता कि A2 घी, दूसरे घी से ज्यादा फायेदमंद है, तब तक इस तरह के दावे नहीं किए जाने चाहिए. 

Image Credit: Pexels

जहां तक देसी घी के सेवन की बात है तो गाय के घी में विटामिन ए, डी, ई, के जैसे पोषक तत्वों पाए जाते हैं. यह पाचन तंत्र को मजूबत करने में लाभकारी माना जाता है.

Image Credit: Pexels

देसी घी के सेवन की बात आयुर्वेद में कही गई है. इसे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने वाला, स्किन को हेल्दी रखने वाला कहा गया है.

Image Credit: Pexels

Heading 2

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here