@Instagram/saanandverma 
  Image Credit: Unsplash
 Byline: Renu Chouhan
 बच्चों के लिए स्पेशल यूनिकॉर्न मसाला डोसा
            डोसा एक आसानी से और क्विक बनने वाली हेल्दी रेसिपी है, ये न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद आती है.
 Image Credit: Pixabay             इसी वजह से मसाला डोसा की काफी वरायटी बाज़ारों में मौजूद है. 
  Image Credit: Pixabay            लेकिन आपने अभी तक यूनिकॉर्न डोसा ट्राय नहीं किया होगा,  और इसे बनाना सिखा रहे हैं सांबरपॉट के शेफ कमल कांत.
  Image Credit: Pixabay            इसे बनाने के लिए डोसा बैटर, नैचुरल कलर (पालक, चुकंदर और हल्दी), आलू मसाला और घी की जररुत पड़ेगी.
  Image Credit: Pixabay            सबसे पहले 100 ग्राम डोसा बैटर को डोसा तवे पर डालें.
  Image Credit: Pixabay            अच्छा बड़ा डोसा बनाएं फिर इसमें एक-एक कर अपने सभी नैचुरल कलर्स फैलाते जाएं.
  Image Credit: Pixabay            जैसे सबसे पहले चुकंदर, पालक और हल्दी को फैलाएं. ये सभी कलर्स लिक्विड फॉर्म में रखें ताकि फैलाने में आसानी हो.
  Image Credit: Pixabay            कलर्स डोसे में मिक्स होने के बाद इसमें घी लगाएं, कुछ सेकेंड रुकने के बाद डोसा को फोल्ड कर लें.
  Image Credit: Unsplash
            अब अपने क्रिस्पी यूनिकॉर्न डोसा को नारियल चटनी, टमाटर चटनी और आलू मसाला के साथ सर्व करें.
  Image Credit: Pixabay             और देखें
   न्यूटेला और व्हाइट चॉकलेट ब्राउनी बनाना है बहुत आसान
     क्लिक करें