Byline: Aishwarya Gupta

Image credit: Pexels

गर्मी के दिनों में नाश्ते में बनाए ये सत्तू का पराठा, स्वाद ऐसा कि बार-बार मांगकर खाएंगे

गर्मियों के मौसम में तासीर में ठंडी चीजें खाने की सलाह दी जाती हैं. इससे लू में आपकी बॉडी हेल्दी रहती है और गर्मी से बचने में भी काफी मदद मिलती है. 

Image credit: Pexels
Image credit: Pexels

इस मौसम में सत्तू का इस्तेमाल काफी किया जाता है. इसका शरबत तो आपने भी ट्राई किया होगा, लेकिन आज हम आपको सत्तू का पराठा बनाना सिखाएंगे. 

Image credit: Pexels

सत्तू का पराठा जो कि दिन की शुरुआत करने के लिए एकदम परफेक्ट है.

Image credit: Pexels

सत्तू का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटा लें, इसमें अजवाइन, कलौंजी, घी और स्वादानुसार नमक डालें. इसका नरम आटा गूंदकर तैयार कर लें.

Image credit: Pexels

अब एक बाउल में सत्तू लें और इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, अजवाइन, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें.

Image credit: Pexels

इसमें प्याज, अचार मसाला, नींबू का रस, सरसों का तेल और हरा धनिया डालकर मिलाएं.

Image credit: Pexels

अब पराठे बनाने के लिए लोइयां तैयार कर लें और इसके बाद इनके बीच में सत्तू की स्टफिंग भर दें और लोई को कवर करके बेल लें. 

Image credit: Pexels

तवे पर घी या तेल डालकर पराठे को दोनों साइड से सेक लें. बस इसके बाद तैयार है सत्तू का पराठा.

और देखें

भीषण गर्मी में भी आपको कश्मीर जैसी ठंडक देगा इमली से बना ये शरबत, अभी जान लें रेसिपी 

क्लिक करें