क्या जल्दी खराब हो जाता है घर में जमा दही? इन टिप्स से रहगा लम्बे समय तक फ्रेश
घर में जमा दही मौसम में बदलाव के कारण जल्द ही खराब होना शुरू हो जाता है.
Image Credit: Unsplash
दही को लम्बे समय तक फ्रेश रखने के लिए कई टिप्स हैं, जिससे इसमें जल्द ही खट्टापन नहीं आएगा.
Image Credit: Unsplash
दही को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने के लिए इसे सही वक्त पर जमाना भी जरूरी होता है.
Image Credit: Pexels
दही को रात के समय ही जमाएं और सुबह जब यह जम जाए, तो कुछ देर के लिए फ्रिज में स्टोर कर दें. इस तरह यह जल्दी खट्टा नहीं होगा.
Image Credit: Unsplash
दही को ताजा रखने के लिए इसे मिट्टी के बर्तन में जमाएं, क्योंकि इसमें दही और पानी अलग नहीं होते और दही भी गाढ़ा जमता है. साथ ही ये काफी समय तक फ्रेश बना रहता है.
Image Credit: Unsplash
दही के जल्दी खराब होने के पीछे मुमकिन है कि आप इसे गलत जगह स्टोर कर रहे हों. दही हमेशा रूम टेम्परेचर से थोड़ी ठंडी जगह पर ही स्टोर करना चाहिए, इससे यह जल्दी खराब नहीं होगा.
Image Credit: Unsplash
दही जमाने के समय ध्यान रखें कि आप इसके बर्तन के पास कोई भी फ्रूट या सब्जियां न रखें.
Image Credit: Unsplash
इससे इसके जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. आप इसे दूध या इससे बनी अन्य चीजों के साथ बिना फिक्र के रख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
अब नहीं होंगे परेशान चुटकियों में छूट जाएंगे प्रेशर कुकर से जिद्दी दाग, अपना लें ये आसान टिप्स