Byline: Renu Chouhan

चाय के साथ खाएं ये 7 स्नैक्स, दिल खुश न हो जाए तो कहना

बारिश का मौसम है और हर घर में एक नहीं कई बार चाय बनने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash

लेकिन सुबह हो या शाम, हर कोई चाय के साथ वही बोरिंग टोस्ट ही रख देता है.

Image credit: Unsplash

इसीलिए आज आपको यहां ऐसे 7 टी टाइम स्नैक्स बता रहे हैं जो आपके नाश्ता या ब्रेकफास्ट को कंप्लीट कर देंगे.

Image credit: Lexica

पोहा- ये न सिर्फ हेल्दी होता है बल्कि चाय की एक सिप के बाद इसका टेस्ट और बढ़ जाता है, अगर यकीन न हो तो ट्राय करके देखें.

Image credit:  Pixabay

परांठे- स्कूल जाने से पहले मां हमेशा चाय के साथ परांठे ही खिलाया करती थी, अब प्लेन परांठा हो या आलू. दोनों ही काफी देर तक भूख नहीं लगने देते.

Image credit: Pixabay

पकौड़े- इन्हें आप रोज़ाना तो नहीं लेकिन बारिश होने पर चाय के साथ जरूर खाएं, ये अलग ही स्वादिष्ट लगते हैं.

Image credit: Unsplash

सैंडविच- आप आलू का सैंडविच बनाएं या फिर फ्रेश सब्जियों का, दोनों ही चाय के साथ टेस्टी लगते हैं.

Image credit: Lexica

उपमा- हेल्दी, टेस्टी और आसानी से बनने वाली रेसिपी है उपमा, इसे आप सुबह चाय के साथ खाएं.

Image credit: Pixabay

ढोकला- खट्टा-मीठा ढोकला को आप शाम की चाय के साथ ट्राय करें, ये काफी मज़ेदार लगते हैं.

Image credit: Pixabay

डोसा- आप दाल-चावल वाला नहीं बल्कि सूजी से बनने वाला क्विक डोसा को चाय के साथ खा सकते हैं.

और देखें

सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम

Click Here