Byline: Renu Chouhan मॉनसून में ये 7 स्ट्रीट फूड्स कभी न खाएं
मॉनसून में हम सभी बहुत ज्यादा बीमार पड़ते हैं, और इसकी वजह है बारिश से बढ़ते इंफेक्शन, जो खाने के जरिए हमारे पेट में जाते हैं.
Image credit: Pixabay
Image credit: Pixabay
इसी वजह से बाहर के खाने को अवॉइड ही करना चाहिए, ताकि आप और आपका परिवार इस मौसम बीमार पड़ने से बच जाए.
Image credit: Pixabay
गोल गप्पे- हाल ही में FSSAI ने गोल गप्पे के पानी में 'कैंसर' बढ़ाने वाले केमिकल के बारे चेतावनी जारी की थी, इसीलिए इन्हें न खाएं.
Image credit: Pixabay
मोमोज़- इस मौसम कहीं ज्यादा मच्छर-मक्खियां बाहर मौजूद रहते हैं, जो आपको मोमोज़ के स्टीमर में तो नहीं बल्कि कच्चे मोमोज़ के ऊपर ढेरों मिल जाएंगे.
Image credit: Pixabay
चाट- इसे बनाने के लिए कई गीले इंग्रीडिएंट्स जैसे छोले, उबले आलू, खट्टा पानी, दही आदि का इस्तेमाल किया जाता है. जो कि बारिश के मौसम में फूड पॉइज़निंग बढ़ाते हैं.
Image credit: Pixabay
फ्रूट चाट- ठेलों पर मिलने वाले खुले खीरा-मूली या फ्रूट चाट आपको इस मौसम क्या किसी भी मौसम में नहीं खानी चाहिए.
Image credit: Pixabay
पकौड़े- कढ़ाई से निकले गरमा-गरम पकौड़े बहुत ही टेस्टी दिखते हैं, लेकिन उन्हें खाने से पहले ज़रा उनके बैटर पर भी नज़र कर लेना चाहिए.
Image credit: Pixabay
चाउमीन- इन्हें बहुत ही गंदे पानी में उबाला जाता है, और इसमें डाली जाने वाली सब्जियों की कटिंग भी सफाई से नहीं होती.
Image credit: Pixabay
फ्रेंच फ्राइज़- आजकल मोमोज़ के ठेलों के साथ फ्राइज़ भी मिलने लगे हैं, लेकिन ये लाल रंग में ढुबे फ्राइज़ आपकी सेहत खराब करते हैं.
और देखें
सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम
Click Here