Background Image
Byline: Renu Chouhan

सेलेब्स अपने बच्चों के लंच बॉक्स में क्या रखते हैं?

Background Image

हाल ही में सोहा अली खान ने अपनी बेटी के साथ लंबे सफर की तस्वीरें शेयर कीं.

Image credit: Instagram/sakpataudi
Background Image
Image credit: Instagram/sakpataudi

इन तस्वीरों में उन्होंने दिखाया कि कैसे उनकी बेटी 9 घंटों का लंबा सफर करती है.

Background Image
Image credit: Instagram/sakpataudi

इस दौरान सोहा ने अपनी बेटी का लंच बॉक्स भी दिखाया कि सफर के दौरान वो उसे क्या स्नैक्स खिलाती हैं.

Image credit: Instagram/sakpataudi

तो इनाया के इस लंच बॉक्स में थीं 5 चीज़ें - बिस्किट, अंगूर, मखाने, नट्स और चॉकलेट्स.

Image credit:  Pixabay

यानी स्टार्स भी अपने बच्चों को कुछ फैंसी नहीं बल्कि आपकी और हमारी तरह ही हेल्दी फूड खिलाते हैं.

Image credit:  Pixabay

यानी उनके बच्चों का लंब बॉक्स काफी बैलेंस होता है, जैसे विटामिन सी भरे हेल्दी फ्रूट्स, प्रोटीन से भरे नट्स और मखाने, आटा बिस्किट और टेस्ट के लिए चॉकलेट्स.

Image credit: Instagram/sakpataudi

इनाया के इस लंब बॉक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं कि सफर के दौरान बच्चों के लंच बॉक्स में क्या रखा जाए. 

और देखें

सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम

Click Here