Image credit: Banquet 18 शेज़वान नूडल भेल, बनाने में आसान और टेस्ट भी जबरदस्त
शेज़वान नूडल भेल- ये यमी इंडो चाइनीज़ फ्यूज़न डिश बनाना बेहद ही आसान है, जिसे बता रहे हैं Banqest 18 के शेफ रजक.
Image credit: Banquet 18 Image credit: Unsplash शाम का स्नैक्स- ये एक परफेक्ट शाम का स्नैक्स है, जिसे मिनटों में बनाया जा सकता है.
Image credit: Banquet 18 क्या-क्या चाहिए- हाका नूडल्स, कॉर्नफ्लॉर, प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर, हरी प्याज़, हरी मिर्च, चाट मसाला, नमक-मिर्च, तेल और शेज़वान चटनी.
Image credit: Banquet 18 पहले नूडल्स फ्राई करें- 1 पैकेट हाका नूडल्स पहले बॉइल करें, फिर ठंडा करके इसमें कॉर्नफ्लॉर छिड़के.
Image credit: Banquet 18 फिर- अब सभी नूडल्स को तेल में फ्राई कर लें. आप फ्राई नूडल्स को लंबे समय तक स्टोर भी कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash मिक्स करें- अब सभी सब्जियों और मसालों को एक बाउल में मिक्स करें.
Image credit: Banquet 18 नूडल्स डालें- अब इस बाउल में फ्राइड नूडल्स भी डालें और अपने टेस्ट के मुताबिक शेज़वान चटनी डालें.
Image credit: Banquet 18 सर्व करें- अब तैयार है आपके शेज़वान नूडल भेल. इसे कोल्ड ड्रिंक्स या किसी भी ड्रिंक के साथ सर्व करें.
और देखें
सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मैंगो हलवा
क्लिक करें