Byline: Renu Chouhan

सॉस और कैचप होते हैं अलग-अलग, इन तरीकों से समझिए अंतर

कई लोगों को लगता है कि सॉस और कैचप में सिर्फ बोलने भर का अंतर होता है.

Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash

लेकिन आपको बता दें ये बोलने में ही नहीं बल्कि हैं भी अलग.

Image credit: Unsplash

और इन दोनों में फर्क समझना कोई रॉकेट साइंस नहीं बल्कि इसे आसानी से समझा जा सकता है.

Image credit: Lexica

पहले ये समझिए कि दोनों का मुख्य इंग्रीडिएंट टमाटर ही होता है, यानी दोनों टमाटर से ही बनते हैं.

Image credit:  Pixabay

टोमैटो सॉस मीठा नहीं होता बल्कि इसमें मसाले और सोया सॉस डालकर चटनी की ही तरह बनाया जाता है.

Image credit: Pixabay

लेकिन कैचप में टमाटर के बाद सबसे ज्यादा चीनी डाली जाती है.

Image credit: Unsplash

यानी सॉस नमकीन या चटपटा होता है और कैचप मीठा होता है.

Image credit: Lexica

कैचप में ज्यादा मात्रा में टमाटर डाला जाता है वहीं, सॉस में कई तरह के मसाले डाले जाते हैं.

Image credit: Pixabay

इसीलिए सॉस की कई वैरायटी बाज़ार में मिलती है जैसे टोमैटो सॉस, बार्बिक्यू सॉस, हॉट सॉस आदि.

Image credit: Pixabay

इसी वजह से कैचप बच्चों को दिया जाता है क्योंकि इसमें कम मसाले होते हैं.

Image credit: Pixabay

वहीं, सॉस बड़े लोगों को पसंद आता है, क्योंकि इसके स्वाद में वैरायटी मिल जाती है.

Image credit: Pixabay

और हां, सॉस में चीनी नहीं डाली जाती लेकिन कैचप को मीठा बनाए रखने के लिए उसमें मीठे मसाले भी डाले जाते हैं.

और देखें

सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम

Click Here