Byline - Renu Chouhan


समोसे और जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Image Credit: Pixabay

हमारे भारत में कुछ ऐसे स्नैक्स या खाने की डिशेज़ हैं जिनके नाम हम सभी को हिंदी में ही पता है.

Image Credit: Pixabay

जैसे गोल गप्पे, पकौड़े, जलेबी, कचौड़ी, समोसे आदि.

Image Credit: Pixabay

क्या आपको इन सभी के अंग्रेज़ी में नाम पता हैं? अगर नहीं तो चलिए आज आपको बता ही देते हैं.

Image Credit: Pixabay

तो सबसे पहले जानिए हर भारतीय की पसंद और बजट में आने वाले गोल गप्पों को अग्रेंज़ी में वॉटर बॉल्स (Water Balls) कहते हैं.

Image Credit: Pixabay

इसके बाद जानिए कि शाम की चाय के साथ चाट मसाला डालकर खाए जाने वाले पकौड़ों को अंग्रेज़ी में फ्रिटर्स (Fritters) कहते हैं.

Image Credit: Pixabay

इसी तरह से शाम की छोटी-मोटी भूख को खत्म करने वाले समोसों को अंग्रेज़ी में रिसोल (Rissole) कहते हैं.

Image Credit: Pixabay

खाने के बाद मीठे में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली जलेबी को अंग्रेज़ी में फनल केक (Funnel Cake) कहते हैं.

Image Credit: Pixabay

वहीं आपको बता दें, रिसोल (Rissole) एक फ्रांस की डिश है, जिसमें एक पैटी में मीट भरकर उसे फ्राई किया जाता है. फ्रिटर (Fritters) भी एक तरह की मीठी फ्राइड पेस्ट्री होती है.

Image Credit: Pixabay

फनल केक (Funnel cake) नॉर्थ अमेरिका की एक मिठाई है, इस डिश को भी जलेबी बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों से ही बनाया जाता है. जैसे आटा, दूध, चीनी, बेकिंग पाउडर और घी.

Image Credit: Pixabay

और, गोल गप्पों में पानी भरा होता है और वो गोल बॉल जैसे आकार की होती हैं, इसीलिए गोल गप्पों को वॉटर बॉल्स (Water Balls) कहा जाता है.

और देखें

दीवाली की रात दीपक से बना काजल क्यों लगाते हैं?

Click here