@Instagram/saanandverma 

कैसे बनाएं Banana Coffee, पीने के फायदे 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

आपने ब्लैक, कोल्ड, टर्किश और इसी तरह की कई कॉफी वैरायटीज के नाम सुने होंगे या इनका स्‍वाद लिया होगा, लेकिन क्या Banana कॉफी का नाम सुना है?

Image Credit: Unsplash

Banana coffee ना सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायेदमंद मानी जा रही है. जानें इसकी रेसिपी और फायदों के बारे में -

Image Credit: Unsplash

बनाना कॉफी बनाने के लिए चाहिए- पका हुआ केला- 1, इंस्टेंट कॉफी पाउडर- 2 चम्मच, गरम पानी- 2 चम्मच, ठंडा किया हुआ दूध- 1 कप. 

Image Credit: Unsplash

चीनी या शहद- 1 चम्मच या स्‍वादानुसार, बर्फ के टुकड़े- 4 से 5, दालचीनी पाउडर– चुटकी भर गार्निश के लिए. 

Image Credit: Pexels

एक छोटे कप में इंस्टेंट कॉफी पाउडर और गरम पानी डालें. इसे तब तक फेटें जब तक कॉफी पूरी तरह घुल ना जाए और गाढ़ा पेस्ट ना बन जाए.

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

एक ब्लेंडर जार में पका केला, ठंडा दूध, चीनी या शहद और बर्फ के टुकड़े डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें जब तक इसमें झाग ना आ जाए.

Image Credit: Pexels

एक सर्विंग ग्लास लें. इसमें केले और दूध का मिश्रण डालें. धीरे-धीरे कॉफी का पेस्ट डालें. ऊपर से दालचीनी पाउडर छिड़क कर गार्निश कर सकते हैं.

Image Credit: Pexels

केला पोटेशियम और फाइबर से भरपूर होता है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने और ब्‍लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. 

Image Credit: Pexels

दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन-डी, विटामिन-बी12, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

Image Credit: Pexels

दूध हड्डियों को मजबूत बनाने, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने, पाचन-तंत्र को बेहतर बनाने में मददगार माना गया है.

और देखें

अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे 

click here