@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

बच्चों को बहुत पसंद आती हैं ये ओट्स कुकीज़

बच्चों के स्कूल खुल गए हैं और इस दौरान लंच में उनके लिए हेल्दी क्या रखा जाए, ये बड़ा सवाल है.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आपको ऐसी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप बच्चों के लंच बॉक्स में रख सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

इस कड़ी में UNOX के शेफ निखिल रस्तोगी हमें बता रहे हैं बच्चों के लिए सुपर हेल्दी ओट्स और रेज़िन कुकीज़ बनाना.

Image Credit: UNOX

इन हेल्दी कुकीज़ को बनाने के लिए हमें चाहिए मक्खन (250gm), ब्राउन शुगर (250gm), दूध (बैटर के मुताबिक), आटा (500gm), बेकिंग पाउडर (आधा चम्मच), ओट्स (200gm), रेज़िन (100gm), मिल्क पाउडर (50gm) और वनिला एसेंस (1tbsp).

Image Credit: Unsplash

सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट कर लें.

Image Credit: Unsplash

अब एक बाउल में मक्खन और चीनी को अच्छे से फ्लफी होने तक मिक्स करें, फिर कटे हुए किशमिश डालें.

Image Credit: Unsplash

अब छलनी से छानते हुए आटा, बेकिंग पाउडर और मिल्क पाउडर डालें.

Image Credit: Unsplash

इसे मिक्स करने के बाद बचे हुए सामान जैसे ओट्स, वनिला एसेंस और दूध डालते हुए मुलायम डो रेडी कर लें.

Image Credit: Unsplash

अब इस डो को 2 घंटे के लिए फ्रिज़ में रख दें, फिर अपने मुताबिक शेप दें.

Image Credit: Unsplash

अब ट्रे में बटर पेपर लगाने के बाद इसे 10 से 15 मिनट के लिए 170 डिग्री पर रखें और 150 डिग्री पर फिर रख दें.

Image Credit: Unsplash

अब इन कुकीज़ को आधा घंटे ठंडा होने दें और फिर बच्चों को खिलाएं.

Image Credit: UNOX

और देखें

रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में

क्लिक करें