Byline: Renu Chouhan

रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में

इस रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल को बनाना सिखा रहे हैं Scuzo के फाउंडर एंड शेफ गगन आनंद.

Image credit: Lexica
Image credit: Lexica

इसके लिए आपको चाहिए 1 कप मिक्स फ्रूट (फ्रेश या कैन), 2 चम्मच आपकी फेवरेट आइसक्रीम, व्हीप्ड क्रीम, चेरीज़, कैरेमल सॉस और नट्स.

Image credit: Lexica

इंग्रीडिएंट्स पढ़कर ही आप समझ गए होंगे कि इसे बनाना कैसे है, लेकिन फिर भी इसके स्टेप्स बना देते हैं.

Image credit: Lexica

सबसे पहले सर्विंग ग्लास या बाउल में सारे फ्रूट्स डालें. फ्रूट्स का साइज़ जितना छोटा होगा, वो उतने स्वादिष्ट लगेंगे.

Image credit: Lexica

अगर आपने कैन फ्रूट्स लिये हैं तो सबसे पहले उसका पानी निकाल लें.

Image credit: Lexica

अब अपने सर्विंग ग्लास में एक स्कूप आइसक्रीम डालें,फिर फ्रूट्स और इस पर एक स्कूप फिर से आइसक्रीम डालें.

Image credit: Lexica

अब इसके ऊपर कैरेमल सॉस और व्हीप्ड क्रीम डालें.

Image credit: Lexica

अब इस गार्निश के लिए चेरीज़ और नट्स डालें, फिर अपना फ्रूट कॉकटेल एन्जॉय करें.

और देखें

सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम

Click Here