@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

मशरूम से बनने वाला सुपर टेस्टी स्नैक्स

मशरूम से बने स्नैक्स बहुत ही टेस्टी लगते हैं, लेकिन हर किसी को इसे बनाना नहीं आता.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए skyview by empyrean से शेफ आपको बता रहे हैं 'मशरूम रेपिनी' की कमाल की रेसिपी, इस स्नैक्स को बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी खा सकते हैं.

:

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 8 बड़े मशरूम, पालक (2tbsp), चीली फ्लेक्स (1tbsp), लहसुन (1 बारीक कटा), ब्रेडक्रम्स (4tbsp), चीज़ (6tbsp), पार्सले (2 tbsp), चिकन ब्रॉथ (2tbsp), व्हाइट वाइन (2tbsp), नमक और काली मिर्च.

Image Credit: Unsplash

इसे बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को धोकर अच्छे से साफ करें और  उसके कप्स को अलग कर, स्टेम्स को अच्छे से काट लें.

Image Credit: Pixabay

ओवन को 375 फॉर्नाइट पर सेट करें. इसके बाद ऑलिव ऑयल में लहसुन को भूनें और फिर बारीक काटें.


Image Credit: Pixabay

अब इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डालें. अब एक बाउल में ब्रेडक्रम, चीज़, पार्सले, ब्रॉथ, वाइन और तेल को मिक्स करें.

Image Credit: Pixabay

अब इस सीज़निंग को मशरूम कप्स में भरें, और इसे बेकिंग डिश पर रखें.

Image Credit: Pixabay

मशरूम के ऊपर आप ऑयल या वाइन छिड़कें और इसे 30 मिनट तक बेक होने दें.

Image Credit: Pixabay

मशरूम जब गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे निकालें और गर्मा-गरम सर्व करें.

Image Credit: empyrean

और देखें

रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में

क्लिक करें