अगर आपके पास सुबह ज्यादा समय नहीं है, तो यह मग ऑमलेट सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो सकता है.
Image Credit: Simplyrecipes.com
Image Credit: Simplyrecipes.com
सामग्री: 2 अंडे, 2 बड़े चम्मच दूध, 2 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज, 2 बड़े चम्मच कटी हुई शिमला मिर्च, 1 चुटकी नमक, 1 चुटकी काली मिर्च, 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ धनिया, 1 बड़ा चम्मच कसा हुआ चीज़
मग में झटपट ऑमलेट बनाने की विधि:
Image Credit: Simplyrecipes.com
1. एक माइक्रोवेव-सेफ मग लें और उसमें अंडे फोड़कर डालें.
Image Credit: Simplyrecipes.com
2. दूध डालें और अच्छे से फेंट लें.
Image Credit: Simplyrecipes.com
3. अब प्याज, शिमला मिर्च, नमक, काली मिर्च और धनिया डालकर मिलाएं.