Byline: Renu Chouhan

बेसन से नहीं अब मूंग दाल से बनाएं प्याज़ पकौड़े

आज आप रेगुलर प्याज़ पकौड़ा नहीं बल्कि मिलेट वाला पकौड़ा बनाएं, कैसे...चलिए बताते हैं आपको.


Image credit: Pixabay
Image credit: Pixabay

इसे बनाने के लिए सबसे पहले लें, कोडो मिलेट (भीगे हुए), मूंग दाल (1 कप भीगी हुई), कटी प्याज़ (1 कप), ग्रेटेड गाजर (आधा कप), हरी मटर (1 चौथाई कप), स्वीट कॉर्न (आधा कप), अदरक (1 tsp), हरी मिर्च (2 tsp), लाल मिर्च, गरम मसाला, धनिया पाउडर, नमक औऱ हरा धनिया.

Image credit: Meta AI

सबसे पहले मिस्कर जार में कोडो मिलेट और मूंग दाल का अच्छा पेस्ट बना लें.

Image credit: Pixabay

इसे एक बाउल में डालें और इसमें सभी मसाले और सब्जियां डालें. सभी को अच्छे से मिक्स करें. अब बेकिंग डिश लें और उस पर तेल छिड़कें.

Image credit: Meta AI

अब छोटे-छोटे पोर्शन में पकौड़े को बेकिंग डिश पर रखते जाएं और माइक्रोवेव में रखें. अपने माइक्रोवेव को कनवेक्शन मोड पर 200 डिग्री के लिए सेट करें, 12 मिनट तक.

Image credit: Unsplash

बीप बजने के बाद पकौड़े बाहर निकालें और उन्हें पलटकर फिर से 10 मिनट के लिए पकने दें.

Image credit: Godrej Appliances

अब गर्मा-गरम इन्हें सर्व करें अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ.

और देखें

चिया सीड्स क्या होते हैं?

Click Here