Byline: Ruchi Pant

10/07/25

मेथी का पानी किन्हें नहीं पीना चाहिए?

Image credit: Unsplash

मेथी का पानी पीना वैसे तो कई लोगों के लिए फायदेमंद है पर कुछ लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए.

Image credit: Unsplash

आइये जानते हैं की किन लोगों को मेथी का पानी नहीं पीना चाहिए.

Image credit: Unsplash

प्रेग्नेंट महिलाएं बिना डॉक्टर की सलाह के मेथी का पानी न पिएं क्योंकि यह गर्भ में संकुचन बढ़ा सकता है.

Image credit: Unsplash

लो ब्लड शुगर वाले लोग इसे न पिएं क्योंकि यह शुगर लेवल को और गिरा सकता है.

Image credit: Unsplash

जिनकी पाचन शक्ति बहुत कमजोर है, उन्हें भी मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए.

Image credit: Pexels

अगर आपको एलर्जी या मेथी से स्किन रिएक्शन होता है तो इसे बिल्कुल न पिएं.

Image credit: Unsplash

 छोटे बच्चों को मेथी का पानी न दें क्योंकि यह उनके पेट में गैस बना सकता है.

Image credit: Unsplash

हाइपरथायरॉइडिज्म वाले लोग भी इसे डॉक्टर से पूछकर ही लें.

Image credit: Unsplash

किसी भी सर्जरी के पहले मेथी का पानी न पिएं क्योंकि यह खून का थक्का बनने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here