Byline: Renu Chouhan
31/10/2024
दीवाली की रात बनाएं हटके मटकी डोसा
Image credit: Unsplash
अभी तक आपने अलग-अलग स्वाद वाले जैसे आलू मसाला डोसा, प्याज़ डोसा या फिर चीज़ डोसा खाया होगा.
Image credit: Unsplash
लेकिन सभी डोसा की शेप रोटी या परांठे की ही तरह फ्लैट रही होगी, इसीलिए आज आपको सांबरपॉट के शेफ हटके डोसा की रेसिपी शेयर कर रहे हैं.
Image credit: Unsplash
इसे बनाने के लिए सबसे पहले मसाला रेडी करना होगा, जिसे बनाने के लिए सरसों (2g), सौंफ (1g), लाल मिर्च (2g), लहसुन (8g), करी पत्ता (1g), चेट्टिनाड मसाला पाउडर (45g), काली मिर्च (1g), नारियल दूध (20ml) और नमक (5g) चाहिए होगा.
Image credit: Unsplash
इसके अलावा हांडी डोसा बनाने के लिए आपको चाहिए हांडी (1), पनीर (250g), चीज़ (50g), मेयोनीज़ (20g), मिक्स वेज (50g), तेल (30ml), गनपाउडर (10g) और डोसा बैटर (120g).
Image credit: Unsplash
अब मसाला बनाने के लिए एक पैन में सारे मसाले डालने के बाद पनीर डालें और 3 से 4 मिनट पकाएं और फिर हांडी में डाल दें.
Image credit: Unsplash
एक तवे पर डोसा बनाएं, इसमें तेल के साथ गनपाउडर डालें और ऊपर से सभी सब्जियां, चीज़ और मेयो डालें.
Image credit: Unsplash
20 सेकेंड पकाने के बाद डोसा को त्रिकोण आकार में शेप बनाएं और हांडी के ऊपर रख दें.
Image credit: Sambarpot
आखिर में मेयोनीज़ और कटी प्याज़ के साथ गार्निश करके सर्व करें.
और देखें
शहनाज हुसैन ने बताए दीवाली के लिए खास मेकअप टिप्स
दीवाली पर मां लक्ष्मी भगवान गणेश के दाएं बैठती हैं या बाएं? जानिए सही जवाब
दीवाली की रात दीपक से बना काजल क्यों लगाते हैं?
भारत के इस राज्य में लोग नहीं मनाते दीवाली
Click Here