Byline: Renu Chouhan

Image credit: Unsplash

आम और क्विनोआ का सुपर हेल्दी और स्वादिष्ट सलाद



क्विनोआ सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं और आम के टेस्ट का तो जवाब ही नहीं.

Image credit: Pixabay

इसीलिए इन दोनों के कॉम्बो से बनने वाले स्वादिष्ट सलाद की रेसिपी हमें बता रहे हैं Fairmont Jaipur के शेफ ज्योत राणा.

Image credit: Freepik
Image credit: Pixabay

तो इसे बनाने के लिए आपको चाहिए अल्फांजो आम (100gm), क्विनोआ (50gm),अरुगुला लाटेस (30gm), फेटा चीज़ (5gm), कच्चा आम (10gm), पुदीने के पत्ते, अनार के दाने, ऑलिव ऑयल, नमक और काली मिर्च.

Image credit: Unsplash

सबसे पहले ड्रेसिंग के लिए 2 कच्चे आम ग्रेट किए हुए, ऑलिव ऑयल, शहद, जीरा, नमक और काली मिर्च पाउडर.


Image credit: Unsplash

अब सबसे पहले एक सॉसपैन में पानी गरम करें और उसमें क्विनोआ डालकर पकाएं.

Image credit: iStock

अब क्विनोआ को ठंडा करें और आम की स्लाइसेज़ काटें.

Image credit: Unsplash

अब एक प्लेट में पहले क्विनोआ डालें, उसके ऊपर कटे हुए आम, फिर फेटा चीज़, पुदीने औऱ अरुगुला की पत्तियां डालने के बाद अनार के दाने डालें.

Image credit: Pixabay

अब इसके ऊपर पहले तैयार की हुई ड्रेसिंग को डालें, बस रेडी है आपका मैंगो और क्विनोआ सलाद.

और देखें

राजस्थान स्पेशल: प्याज की कचौड़ी बनाने की सबसे आसान रेसिपी

क्लिक करें