Image credit: Godrej Appliances 

मैंगो खीर: बनाने में आसान और स्वाद भी लाजवाब

मैंगो खीर- इस स्वीट रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है.

Image credit: Godrej Appliances 
Image credit: Unsplash

क्या-क्या चाहिए- इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 कप सेवई, 4 कप दूध, चीनी, 1 कप मैंगो प्यूरी, 1 कप कंडेंस मिल्क, काजू-बादाम और इलायची पाउडर.

Image credit: Unsplash

कैसे बनाएं- सबसे पहले सेवई को ब्राउन होने तक रोस्ट करें.

Image credit: Unsplash

कढ़ाई रखें- अब गैस पर कढ़ाई रखें उसमें दूध पकाएं, फिर उसके सेवई डालें.

Image credit: Unsplash

पकने के बाद- दोनों के पकने के बाद अब इसमें चीनी डालें. इसे हल्का गाढ़ा होने तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें. 

Image credit: Unsplash

मैंगो प्यूरी- खीर हल्की ठंडी होने के बाद इसमें मैंगो प्यूरी, कंडेंस मिल्क और इलायची पाउडर डालें. मीडियम गैस पर इसे 5 मिनट पकाएं.

Image credit: Unsplash

गार्निश - सर्विंग बाउल में खीर डालें, अब इसमें गार्निश के लिए काजू-बादाम डालकर सर्व करें.

Image credit: Unsplash

टिप- इसे और कलरफुल टेस्टी बनाने के लिए इसमें केसर भी डाल सकते हैं.

और देखें


शेज़वान नूडल भेल, बनाने में आसान और टेस्ट भी जबरदस्त

क्लिक करें