Byline: Aishwarya Gupta

Image credit: Pexels

इस रेसिपी से घर पर ही बनाए Chili Cheese Vada Pav, स्वाद में देगा सभी को मात 

मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड यानी वड़ा पाव आजकल काफी ट्रेंड में है. हर जगह वड़ा पाव नए-नए स्टाइल में बिक रहे हैं. 

Image credit: Pexels
Image credit: Pexels

वड़ा पाव को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ रही है. मुंबई में ही नहीं हर जगह इसके आउटलेट्स खुल गए हैं. 

Image credit: Pexels

तो चलिए आज घर पर ही चिली चीज वड़ा पाव बनाना सीखते हैं, जो आलू के सिंपल वड़े से काफी स्वादिष्ट होता है.

Image credit: Pexels

चिली चीज वड़ा पाव बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल कर अच्छी तरह से मैश करें और इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सरसों का पाउडर डालें.

Image credit: Pexels

इसके बाद एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और फिर इसमें कढ़ी पत्ता, लहसुन, राई, हरी मिर्च और नमक डालकर भून लें.

Image credit: Pexels

अब गैस को बंद करके इस मिक्चर को अलग रख दें और फिर मिक्चर जार में हरा धनिया, हरी मिर्च और पका मिश्रण डालें और फिर इसे अच्छी तरह से पीसकर अलग रख लें. 

Image credit: Pexels

इसके बाद बाउल में बेसन, हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक डालें और पानी डालकर थोड़ा गाढ़ा घोल बना लें.

Image credit: Pexels

एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम कर लें. इसके बाद आप आलू का मिक्चर लेकर बेसन के घोल में डुबो लें. फिर इन वड़ों को डीप फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लें.

Image credit: Pexels

इसके बाद वड़ा पाव बन को स्लाइस करके इमली की चटनी और लहसुन पाउडर डाल दें. 

Image credit: Pexels

फिर इसपर हरी मिर्च वड़ा रखकर कद्दूकस किया हुआ पनीर और चीज डाल दें. बस तैयार है आपका टेस्टी चिली चीज वड़ा पाव. 

और देखें

भीषण गर्मी में भी आपको कश्मीर जैसी ठंडक देगा इमली से बना ये शरबत, अभी जान लें रेसिपी 

क्लिक करें