@Instagram/saanandverma 

जवां दिखती हैं माधुरी दीक्षित, पीती हैं ये प्रोटीन शेक, जानें रेसिपी 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. आज भी वे जवां दिखती हैं.

Image Credit: madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित की फिटनेस काफी कमाल की है. इसके पीछे उनका फिटनेस रूटीन तो है ही, साथ ही एक प्रोटीन शेक भी है, जिसे वो रोज पीती हैं.

Image Credit: madhuridixitnene

माधुरी हानिकारक स्नैक्‍स की जगह इस स्मूदी का सेवन करती हैं, जो उनके काम के दिनों के दौरान उन्हें एक्टिव और ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है.

Image Credit: madhuridixitnene

इसके लिए चाहिए 2 कप फ्रोजन बैरीज जैसे- ब्लूबेरीज, स्ट्रॉबेरीज, रास्पबेरीज. इनमें एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है.

Image Credit: Pexels

बेरीज में बादाम मिल्क या ओट्स मिल्क मिलाएं ताकि यह स्मूदी प्रोटीन एवं जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर हो जाए.

Image Credit: Pexels

माधुरी दीक्षित का कहना है कि इसमें एवोकाडो या नट्स भी डाल सकते हैं. क्योंकि ये स्वाद के साथ-साथ गुड फैट भी प्रदान करते हैं.

Image Credit: Pexels

सबसे पहले फ्रोजेन बेरीज को एक ब्लेंडर में डालें, अब इसमें बादाम मिल्क या ओट मिल्क डालें और अच्छी तरह से उसे मिक्स कर दें.

Image Credit: Pexels

फिर इसमें प्रोटीन पाउडर, नट्स और एवोकाडो डालें. अब इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें, ताकि क्रीमी स्मूदी तैयार हो सके.

Image Credit: Pexels

इस प्रोटीन स्मूदी पीने के कई फायदे हैं. यह आपके वजन कम करने में भी मदद कर सकती है.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here