@Instagram/saanandverma 

धुलने के बाद भी बर्तनों से आ रही है बदबू, तो ऐसे करें दूर

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

किचन में खाना बनाने से लेकर उसे रखने तक के लिए हम बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. ये बर्तन कई सालों तक चलते हैं.

Image Credit: Pexels

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बर्तनों में अंडा, मछली, प्याज या अन्य चीजें खाने से उसकी बदबू उसमें रह जाती हैं.

Image Credit: Pexels

बर्तन को बार-बार धोने के बाद भी उसमें से बदबू नहीं निकलती है. चलिए इसे दूर करने के कुछ सरल उपाय जानते हैं.

Image Credit: Pexels

नींबू न सिर्फ खाने में इस्तेमाल होता है, बल्कि सफाई में भी काफी काम आता है. बदबू हटाने के लिए बर्तन में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर कुछ देर के लिए उसी में लगाकर छोड़ दें.

Image Credit: Pexels

इसके बाद बर्तन को स्क्रब करें और अच्छे से धो लें. इससे बदबू चली जाएगी. क्योंकि नींबू में मौजूद नेचुरल एसिड गंध को आसानी से खत्म कर देता है.

Image Credit: Pexels

नमक भी बर्तन की बदबू भगाने में मदद करता है. खाना पकाने के तुरंत बाद बर्तन में थोड़ा सा नमक छिड़क दें. कुछ देर बाद इसे गर्म पानी से धो लें. इससे गंध खत्म हो जाएगी.

Image Credit: Pexels

बर्तन से बदबू आने पर उसे सोडा, पानी और नींबू का घोल बनाकर साफ करें. इससे उसकी चिकनाई एकदम साफ हो जाती है और बदबू भी खत्म होती है.

Image Credit: Pexels

अगर बर्तन पर जिद्दी लाग लगे हों और बदबू भी आ रही हो तो उसे पहले हल्‍का गर्म कर लें. अब साबुन लगाकर स्‍क्रब से उसे रगड़ें. इससे बदबू खत्‍म हो जाएगी.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here