@Instagram/saanandverma
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
जामुन वाली चटपटी आइसक्रीम, ऐसे बनाएं घर पर
गर्मियों का मौसम है और जामुन हर फल के ठेले पर मौजूद हैं, ऐसे में इस फ्रूट के साथ एक्सपेरिमेंट करना तो बनता है.
Image Credit: Unsplash
तो इसीलिए कुछ नया यानी जामुन से बनी चटपटी आइसक्रीम बनाना सिखा रहे हैं Scuzo के फाउंडर गगन आनंद.
Image Credit: Scuzo इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ चाहिए जामुन के स्लाइस 160gm, पानी 200ml, नींबू का रस 10ml, चीनी 30gm और लिक्विड ग्लूकोज़ 20gm.
Image Credit: Lexica
अब सबसे पहले पानी में चीनी, ग्लूकोज़, नींबू का रस और चीनी मिक्स करें.
Image Credit: Unsplash
इस मिक्सचर को धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए पकाएं. फिर ठंडा करके फ्रिज़र में रख दें.
Image Credit: Unsplash
अब इस मिक्स्चर में जामुन के स्लाइस डालें और अच्छे से ब्लेंड करें.
Image Credit: Lexica
फिर मिक्स्चर को पॉप्सिकल मोल्ड में डालें और 1 घंटे के लिए फ्रिज़र में रख दें.
Image Credit: Lexica
फिर इसे निकालकर, इस पर चाट मसाला डालें और एन्ज़ॉय करें.
Image Credit: Scuzo
और देखें
रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में
क्लिक करें