Byline: Renu Chouhan

क्या आप भी खा रहे हैं ये आलू?


आपने जरूर नोटिस किया होगा कि बहुत दिनों तक रखें आलुओं में जड़े निकल आती हैं.

Image credit: Pixabay
Image credit: Pixabay

इन्हें आलुओं का अंकुरित होना या स्प्राउंटिंग पोटैटो भी कहते हैं.

Image credit: Pixabay

कई लोग इन जड़ों को निकलकर खा लेते हैं तो कई ऐसे आलुओं को फेंक देते हैं, लेकिन सही क्या है?

Image credit: Pixabay

आपको अंकुरित आलू खाने चाहिए या नहीं? चलिए जानते हैं.

Image credit:  Pixabay

तो आपको बता दें, कि अंकुरित आलुओं को नहीं खाना चाहिए, क्योंकि ये आलू विषैले हो जाते हैं.

Image credit: Pixabay

दरअसल इन आलुओं में मौजूद काब्रोहाइड्रेट स्टार्च शुगर में बदलने लगता है. इसीलिए अंकुरित आलू मुलायम हो जाते हैं.

Image credit: Pixabay

आलू के अंकुरित होने की प्रक्रिया के दौरान उसमें सोलानिन और अल्फा-कैकोनिन नामक दो एल्कलॉइड बढ़ जाते हैं.

Image credit: Unsplash

सोलानिन को जहरीला माना जाता है, जिससे पेट में पाचन संबंधी दिक्कतें होने लग जाती हैं. या कहें फूड पॉइज़निंग होने लग जाती है.

Image credit: Pixabay

इसके अलावा आलू अंकुरित नहीं हो रहे लेकिन फिर भी वो ढीले हो गए हैं तब भी उन्हें नहीं खाना चाहिए.

और देखें

सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम

Click Here