@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

टमाटर हुए महंगे, ऐसे करें उन्हें लंबे समय तक स्टोर

मॉनसून में टमाटर महंगे हो गए है और ऐसे में जो भी टमाटर सस्ते आते हैं वो या तो खराब होते हैं या फिर लंबे समय रखने के बाद खराब हो जाते हैं.


Image Credit: PTI

इसीलिए आज आपको ऐसे कमाल के टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से टमाटर लंबे समय तक चलेंगे.

Image Credit: Unsplash

सबसे पहले आप जो भी टमाटर लाएं, घर लाकर उन्हें एक बार फिर से छाट लें, इससे पहले खराब होने वाले टमाटर को पहले इस्तेमाल कर लें.



Image Credit: Unsplash

या फिर बाज़ार से ज्यादा लाल टमाटर न खरीदकर थोड़े हरे और टाइट टमाटर खरीदें.



Image Credit: Unsplash

टमाटर के ऊपर हरे रंग की टहनी या कहें तने के साथ उसे स्टोर करें, इससे वो लंबे समय तक चलेंगे.

Image Credit: Unsplash

या फिर आप टमाटरों को मटर की तरह फ्रिज़र में रख सकते हैं. इसके लिए पहले उन्हें छोटा-छोटा काट लें और फिर सील टाइट बैग में पैक करके स्टोर कर लें.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा आप टमाटर प्यूरी बनाकर भी स्टोर कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

इसे बनाने के लिए टमाटरों को काटकर बॉयल करें, उनके छिलके उतारें और फिर मिक्सर में दरदरा पीस कर फ्रिज़ में स्टोर करें. इससे वो लंबे समय तक चलेंगे.

Image Credit: Unsplash

आखिर में अपने टमाटरों को रोज़ाना एक बार चेक जरूर कर लें, और उन्हें लगातार इस्तेमाल करते रहें.

Image Credit: Unsplash

और देखें

रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में

क्लिक करें