@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

हरा धनिया हफ्तों रहेगा फ्रेश, अगर ऐसे करेंगे स्टोर

कई लोग कितनी भी कोशिश कर लें, हरा धनिया हर बार फ्रिज में रखने के बावजूद सूख जाता है. लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, बताते हैं कैसे.

Image Credit: Unsplash

हमेशा धनिया को साफ करके रखें यानी उसकी जड़े या पीले पत्ते हटाकर स्टोर करें. इससे वो खराब नहीं होगा.

Image Credit: Unsplash

हरा धनिया को हमेशा जिप लॉक बैग में ही साफ करके रखें, उससे धनिया की लाइफ लंबी हो जाती है.

Image Credit: Unsplash

अगर आप हरा धनिया को साफ करने के बाद अच्छे से धोकर, उसे कपड़ें में लपटे कर रखेंगे तो वो कभी खराब नहीं होगा.

Image Credit: Unsplash

आप हरा धनिया को काट कर आइस ट्रे में पानी या फिर मक्खन के साथ फ्रिज़र में रख दें, जब भी यूज़ करना हो तो निकाले और यूज़ करें.

Image Credit: Unsplash

अगर कुछ भी नहीं कर सकते तो बस खराब पत्ते हटाकर अपने प्लास्टिक बैग में ही अच्छे से गांठ लगाकर इसे स्टोर करें.

Image Credit: Unsplash

इन पांच तरीकों से स्टोर करने के बाद आपका हरा धनिया बहुत लंबे समय तक चलेगा. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

केसर नकली है या असली, इन 5 तरीकों से पहचानें

क्लिक करें