Byline: Renu Chouhan तले हुए खाने से फालतू तेल निकालने के 5 आसान तरीके
हर घर में पूड़ी, पकौड़े, कचौड़ी, फ्राइज़ जैसी तमाम तेल वाली चीज़ें बनती हैं.
Image credit: Unsplash Image credit: Unsplash ये खाने में तो बेहद स्वादिष्ट होते हैं लेकिन इनमें मौजूद तेल सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता.
Image credit: Unsplash इसीलिए यहां दिए जा रहे आसान तरीकों से इनमें से एक्सेस ऑयल कम कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash सबसे आसान तरीका है अपने ऑयली फूड को पेपर टॉवल पर रखें, इससे एक्सेस ऑयल कम हो जाता है.
Image credit: Unsplash फ्राइड फूड को प्लेट में रखने के बजाय रैक पर रखें, इससे तेल ठहरता नहीं निकल जाता है.
Image credit: Unsplash फ्राइड फूड को अलग प्लेट में लेकर खाएं, जिस पर आप बनाकर रखते जा रहे हैं उसमें न खाएं.
Image credit: Unsplash अगर आपके घर में टिशू हो या ब्राउन पेपर हो तो आप उस पर भी अपने फ्राइड फूड को रख तेल कम कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash आपके पास अगर ब्रेड हो तो आप अपने फ्राइड फूड को उसपर रख कर भी तेल कम कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash आखिरी सबसे बेस्ट तरीका, या तो फ्राइड फूड कम ही खाएं या फिर एयर फ्रायर में पकाएं.
और देखें
6 Food जिन्हें उबाल कर खाएं, सेहत भी बेहतर और स्वाद भी
क्लिक करें