Byline - Renu Chouhan


झटपट बनेगा ये एग एंड चीज़ रोल

Image Credit: Pixabay

शाम की छोटी भूख हो या फिर सुबह का क्विक नाश्ता, हमें कुछ ऐसा चाहिए जो आसानी से बन जाए और स्वादिष्ट भी लगे.

Image Credit: Pixabay

तो चलिए आपको Zoreko के शेफ तरूण शेट्टी बता रहे हैं एक ऐसी ही चीज़ी डिश की कमाल की रेसिपी.

Image Credit: Pixabay

तो इसे बनाने के लिए आपको चाहिए बची हुई रोटी (2), अंडे (2), कटा प्याज़ (1), मेयोनीज़ (2 चम्मच), चिली सॉस (2 चम्मच), चीज़ स्लाइस (2), नमक, काली मिर्च और तेल.

Image Credit: Pixabay

अब सबसे पहले अंडों को अच्छे से फेंट लें और उसमें नमक और काली मिर्च डालें.

Image Credit: Pixabay

पैन गरम करें, उसमें तेल डालें. फिर उसमें रोटी रखें और उसी के ऊपर अंडे डाल दें.

Image Credit: Pixabay

अंडों को अच्छे से रोटी के ऊपर फैला लें, फिर रोटी को पलट लें. अंडा ऊपर ही रहना चाहिए.

Image Credit: Pixabay

अब इसमें मेयोनीज़, चिली सॉस, चीज़ और प्याज़ डालें. आप चाहे तो इसमें चाट मसाला भी डाल सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

अब रोटी को अच्छे से रोल करें और बीच में से कट कर लें.

Image Credit: Pixabay

और अपने फेवरेट सॉस या कैचप के साथ इसे सर्व करें.

और देखें

चाइनीज़ लहसुन क्या है और कैसे पहचाने इसे?

Click here