Byline: Renu Chouhan चॉकलेट चेरी स्मूदी: बनाना आसान और टेस्ट भी लाजवाब
चेरी का मौसम है इसीलिए आपके फ्रूट बकेट में चेरी होगी ही, तो चलिए इस फ्रूट से एक स्मूदी बनाते हैं.
Image credit: Unsplash Image credit: Northwest Cherries इस स्मूदी को बनाना सिखा रहे हैं Northwest Cherries के शेफ, जो बहुत आसान है.
Image credit: Unsplash इस चेरी स्मूदी को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 कप फ्रेश चेरी, 1 कप बादाम का दूध (कोई भी चलेगा), 2tbsp कोकोआ पाउडर, 1tbsp चिया सीड्स, 1 स्कूप योगर्ट और आइस क्यूब्स.
Image credit: Unsplash सबसे पहले चेरी के बीज निकाल लें, ताकि ब्लेंडर में फंसे नहीं.
Image credit: Unsplash इसके अलावा चिया सीड्स को रात भर भिगोकर रखें, इससे वो जैली फॉर्म में आ जाएंगे.
Image credit: Unsplash अब ब्लेंडर में सारे इंग्रीडिएंट्स को मिलाएं, और अच्छे से स्मूद होने तक ब्लेंड करें.
Image credit: Unsplash आखिर में चिया सीड्स को मिलाएं और सर्व करें.
और देखें
चिया सीड्स क्या होते हैं?
Click Here