Image Credit: Pexels
पीने के पानी का टेस्ट करना है बेहतर? ये 5 हेल्दी तरीके अपनाएं
Image Credit: Pexels
ताजे फल आपके शरीर को पोषण देने का सबसे अच्छा तरीका है. नीबू,ककड़ी और ताजा पुदीना पानी का टेस्ट बढ़ाने का शानदार तरीका है.
Image Credit: Pexels
फ्रिज की आइस ट्रे में पानी भरकर छोटे जामुन डालें और फिर इन्हें जमने दें. फ्रोजन बेरीज बनाने का दूसरा तरीका यह है कि बेरीज को क्रश करके पानी मिला दें. इसे आइस ट्रे में डालें और जमने दें.
Image Credit: Unsplash
नींबू हमेशा एनर्जी बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. अपने रेगुलर वाटर में नींबू मिलाने के कई तरीके हैं. आप या तो नींबू पानी पी सकते हैं या आप नींबू को काट कर भी पानी में डाल सकते हैं.
Image Credit: Pexels
पानी का टेस्ट बढ़ाने के लिए आप इसमें ठंडी चाय डालकर या कोई भी जूस मिला सकते हैं. यह पानी के टेस्ट को डबल कर देगा.
Image Credit: Pexels
मौसमी फल या ककड़ी जैसी सब्जियों के छिलकों के पानी को 2 से 3 दिनों के लिए फ्रिज में स्टोर करके पी सकते हैं.
Image Credit: Pexels
Healthy Diet: फिट रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स