Image Credit: Pexels
                            
            
                            पीने के पानी का टेस्ट करना है बेहतर? ये 5 हेल्दी तरीके अपनाएं
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credit: Pexels
                            
            
                            ताजे फल आपके शरीर को पोषण देने का सबसे अच्छा तरीका है. नीबू,ककड़ी और ताजा पुदीना पानी का टेस्ट बढ़ाने का शानदार तरीका है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credit: Pexels
                            
            
                            फ्रिज की आइस ट्रे में पानी भरकर छोटे जामुन डालें और फिर इन्हें जमने दें. फ्रोजन बेरीज बनाने का दूसरा तरीका यह है कि बेरीज को क्रश करके पानी मिला दें. इसे आइस ट्रे में डालें और जमने दें.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            नींबू हमेशा एनर्जी बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. अपने रेगुलर वाटर में नींबू मिलाने के कई तरीके हैं. आप या तो नींबू पानी पी सकते हैं या आप नींबू को काट कर भी पानी में डाल सकते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credit: Pexels
                            
            
                            पानी का टेस्ट बढ़ाने के लिए आप इसमें ठंडी चाय डालकर या कोई भी जूस मिला सकते हैं. यह पानी के टेस्ट को डबल कर देगा.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credit: Pexels
                            
            
                            मौसमी फल या ककड़ी जैसी सब्जियों के छिलकों के पानी को 2 से 3 दिनों के लिए फ्रिज में स्टोर करके पी सकते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Pexels
                            
            
                            Healthy Diet: फिट रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स