Image Credit: Pexels

गंदी हो गई हैं पानी की बोतलें, आ रही है स्‍मेल...तो ऐसे रखें इन्‍हें फ्रेश

Image Credit: Pexels

पानी की बोतलों से स्‍मेल दूर करने के लिए गर्म पानी में सिरका मिलाकर इन्‍हें धोएं. बाद में बोतलों को अच्‍छी तरह सुखाना न भूलें.

Image Credit: Pexels

गुनगुने पानी में सिरका मिलाकर इसमें बेकिंग पावडर मिलाएं. अब इस पेस्‍ट से बोतल को अच्‍छी तरह घोएं. बोतल न केवल साफ होगी बल्कि इसमें से स्‍मेल भी आना बंद हो जाएगी.

Image Credit: Pexels

डिटर्जेंट को पानी में मिलाकर घोल तैयार करें. इस घोल को बोतल में डालें और अच्छी तरह हिलाएं ताकि अंदर से पूरी तरह से सफाई हो जाए.

Image Credit: Pexels

बोतल में नींबू का रस डालकर छोड़ दें. इसके बाद, नींबू के छिलके पर सफेद नमक छिड़कें और इसका यूज बोतल के मुंह को साफ करने के लिए करें.

Image Credit: Pexels

स्क्रबिंग पैड पर डिश सोप लगाकर बोतल को अंदर से साफ करें. डिश सोप लगाकर बोतल को कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में साफ पानी से बोतलों को धो लें.

Image Credit: Pexels

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इसे गंदी बोलत में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में साफ पानी से बोतल धो लें.

Image Credit: Pexels

Best Momos In Delhi: यहां मिलते हैं दिल्ली के बेस्ट मोमोज