Best Momos In Delhi: यहां मिलते हैं दिल्ली के बेस्ट मोमोज, एक बार जरूर करें ट्राई

Instagram/@foodiesince96


 हंगर स्ट्राइक, अमर कॉलोनी
अमर कॉलोनी मार्किट में स्थित ये जगह अपने तंदूरी मोमोज के लिए जानी जाती है. यहां के तंदूरी मोमोज काफी स्वादिष्ट होते हैं. इनका एड्रेस है- सी-9, अमर कॉलोनी मार्केट, अमर कॉलोनी के पास, नई दिल्ली.

Image Credit: iStock



डोलमा आंटी मोमोज, लाजपत नगर
अगर मोमोज की बात आए और डोलमा आंटी के मोमोज का जिक्र न आए, ऐसा संभव ही नहीं है. आपको उनके स्टॉल के बाहर हमेशा भारी भीड़ देखने को मिलेगी. इनका एड्रेस है- शॉप 7, ग्राउंड फ्लोर, मेन रोड, लाजपत नगर 1, नई दिल्ली.

Image Credit: Unsplash


डिपॉल्स, जनपथ
डिपॉल्स के मोमोज काफी फेमस हैं, एक बार आपको यहां के मोमोज जरूर ट्राई करने चाहिए. इनका एड्रेस है- 22, जनपथ भवन, जनपथ, नई दिल्ली.

Image Credit: Pexels


मोमो मिया, INA
आईएनए मार्केट को वहां मिलने वाले स्वादिष्ट फूड के लिए भी जाना जाता है. अगर आप आईएनए मार्केट जा रहे हैं तो आपको मोमो मिया के मोमोज जरूर ट्राई करने चाहिए. इनका एड्रेस है- स्टॉल 6, दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली.

Image Credit: Pexels


चौरंगी लेन
अगर आप तंदूरी मोमोज खाना चाहते हैं तो एक बार यहां जरूर जाएं. तंदूरी मोमोज के साथ यहां मिलने वाली पुदीने और लाल मिर्च की चटनी का स्वाद भी लाजवाब होता है. इनका पता है- 93, वेंकटेश्वर कॉलेज के सामने, सत्यनिकेतन, नई दिल्ली.

Image Credit: iStock


मोमो पॉइंट, यशवन्त प्लेस
अगर आप एक मोमोज लवर हैं तो आपको मोमो पॉइंट के मोमोज एक बार जरूर ट्राई करने चाहिए. इनका एड्रेस है- 2, यशवंत प्लेस कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली.

Image Credit: Pexels


गिरी मोमोस सेंटर, पीतमपुर
गिरी मोमोज सेंटर में आपको फ्राइड मोमोज, ग्रेवी मोमोज, मोमो मंचूरियन और कई अन्य ऑप्शन मिल जाएंगे. इनका एड्रेस है- हाउस 26, एस सेंटर ब्लॉक एनडी, टीवी टॉवर के पास, पीतमपुरा, नई दिल्ली.

Image Credit: Unsplash




नमस्ते फूडी
अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं, तो आपको यहां के मोमोज जरूर ट्राई करने चाहिए. इनका एड्रेस है- पी- 40/ए, पांडव नगर, मयूर विहार फेज़ 1, नई दिल्ली.

Image Credit: Pexels


Image Credit: Getty

रेसिपी

बटर गार्लिक नान