@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

घी असली है या नकली, जानिए इन 5 तरीकों से

हाल ही हज़ारों किलो नकली घी पकड़ा गया है, ये घी एक बहुत बड़ी रिटेल चेन में धड़ल्ले से बिक रहा था.

Image Credit: Lexica

नकली घी कितना नुकसान करता है इसे बताने की जरूरत नहीं, लेकिन आप नकली घी खरीदने से बच सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

इसके लिए इन 5 तरीकों से अपने घर में मौजूद घी की पहचान कर सकते हैं कि वो असली है या नकली.


Image Credit: Unsplash

बता दें, नकली घी वेजिटेबल तेल, मक्खन, डालडा और हाइड्रोजेनेटेड तेल को मिलाकर बनाया जाता है. इसके अलावा आलू भी इसमें मिलाया जाता है.

Image Credit: Unsplash

एक ग्लास पानी में 1 चम्मच घी डालें, अगर घी तैरने लगे तो वो असली और अगर डूब जाए तो वो नकली है.

Image Credit: Unsplash

घी को हथेली पर रगड़े. असली घी की खूशबू बहुत देर तक बनी रहती है, नकली घी महकना बंद कर देता है.

Image Credit: Unsplash

घी को फिर से उबाल कर देखें, अगर वो 24 घंटों तक पीला रहे और पहले ही जैसी खूशबू दे रहा है तो वो असली है.

Image Credit: Lexica

अपने कुछ घी को गर्म करें और चीनी डाल दें, अगर रंग हल्का लाल हो जाए तो आपका घी मिलावटी है.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा अपने घर में बनाए घी को और बाजार वाले घी से कंपेयर करें, खूशबू और टेक्स्चर से आप खुद ही समझ जाएंगे.

Image Credit: Lexica

और देखें

रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में

क्लिक करें