Byline Shikha Sharma

किचन में नजर नहीं आएगा एक भी कॉकरोच, बस करने होंगे ये उपाय

किचन में खाना छूटने, या सही तरीके से साफ-सफाई न होने पर कॉकरोच पनपने लगते हैं.

Image credit: Unsplash

ये कॉकरोच इतनी तेजी से बढ़ते हैं कि अगर इन्‍हें न रोका जाए, तो ये पूरे घर में फैल सकते हैं. आइए जानते हैं इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए.

Image credit: Unsplash

बोरिक एसिड पाउडर कॉकरोच के लिए घातक होता है. इसे चीनी पाउडर के साथ मिलाएं और कॉकरोच आने वाले स्थानों पर छिड़कें.

Image credit: Unsplash

नीम के तेल की स्‍मैल कॉकरोच को दूर करती है. स्प्रे बोतल में पानी के साथ नीम का तेल मिलाएं और कॉकरोच आने वाले क्षेत्रों में स्प्रे करें.

Image credit: Unsplash

बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी का घोल बनाएं. इस घोल से रसोई के फर्श और सतहों को पोंछने से भी कॉकरोच जाने लगते हैं. 

Image credit: Unsplash

अपने नाम की तरह तेज पत्ते की स्‍मेल काफी तेज होती है. इसको किचन के कोनों में रखकर आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

प्याज और लहसुन के पेस्ट में काली मिर्च का पाउडर मिला दें. इस पेस्‍ट की स्‍मैल कॉकरोच को किचन से दूर भगाने का काम करेगी.

Image credit: Unsplash

पानी में भीगी हुई लौंग में नीम का तेल मिलाकर किचन में छिड़कने से भी कॉकरोच भागने लगते हैं.

Image credit: Unsplash

और देखें

 क्‍या होती है खमीरी रोटी, हेल्‍थ के लिए कितनी है फायदेमंद? 

Click here