@Instagram/saanandverma
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
तो ये हैं 'आम के बाप', जिन्होंने दुनिया को दिया दशहरी आम
तेज़ गर्मी के बाद अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम बाज़ारों में 'दशहरी' आमों की धूम मची हुई है.
Image Credit: Pixabay
आप जिस भी फल के ठेले पर नज़र करेंगे आपको सभी जगह दशहरी आम दिख जाएंगे.
Image Credit: Pixabay
लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इस आम को ये नाम कैसे मिला?
Image Credit Pixabay
चलिए हम बताते हैं, दरअसल इस आम के नाम के पीछे की कहानी शुरू होती है लखनऊ के काकोरी के पास मौजूद दशहरी गांव से.
Image Credit Pixabay
इसी गांव के रहने वाले शख्स अब्दुल हमीद खान कंधारी ने आम का एक पेड़ लगाया, इन्हें बाबा-ए-आम भी कहा जाता है.
Image Credit: Unsplash
इस पेड़ पर जब आम आए तो यहां के लोगों के मन को वो भा गए, वो इस आम के मीठे स्वाद के दीवाने हो गए.
Image Credit: Pixabay
आम का ये पहला पेड़ लगभग 200 साल पहले लगाया गया था, जो आज भी वहां मौजूद है.
Image Credit: Lexica
इस पेड़ की रक्षा काफी ध्यान से की जाती है. इस गांव में एक नहीं बल्कि जहां नज़र दौड़ाई जाए दशहरी आम के पेड़ दिख जाएंगे.
Image Credit: Lexica
लेकिन ये 200 साल पुराना पेड़ यहां सबसे ज्यादा पॉपुलर है, इसे विदेशों से लोग देखने आते हैं.
Image Credit: Lexica
बता दें, इसी पेड़ के फल के बीजों को लखनऊ के नवाब के बगीचे में भी लगाया गया.
Image Credit: Lexica
और देखें
रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में
क्लिक करें