Byline: Renu Chouhan
Image credit: Unsplash
आटा या ब्रेड ही नहीं ये 8 खाने की चीज़ें भी फ्रीज में हो जाती हैं खराब
मौसम कोई भी हो, फ्रिज में सब चीज़ें नहीं रखनी चाहिए. और वो कौन सी हैं चलिए आपको बताते हैं.
Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash
कॉफी को फ्रिज में रखने से उसका स्वाद कम हो जाता है, इसीलिए कॉफी को हमेशा बाहर टाइट कंटेनर में रखें.
Image credit: Unsplash
तेल- कई लोग अपने महंगे कुकिंग ऑयल को फ्रिज में रख देते हैं, जबकि इसे हमेशा किचन के डार्क कोने में रखना चाहिए.
Image credit: Unsplash
लहसुन-प्याज़- इनकी स्ट्रॉन्ग स्मेल फ्रिज में रखी बाकि चीज़ों का भी स्वाद खराब कर देती हैं, और फ्रिज में रखने से ये भी गीली हो जाती हैं.
Image credit: Unsplash
आलू- बहुत ज्यादा गर्मी में कई लोग आलू भी फ्रिज में रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से आलू का टेस्ट खराब होता है.
Image credit: Unsplash
शहद- तेल की ही तरह शहद को भी हमेशा डार्क कोने में रखें इसे कभी भी फ्रिज या डायरेक्ट सनलाइट में न रखें.
Image credit: Unsplash
पीनट बटर - लंबे समय से अगर पीनट बटन खतम न हो, ऐसी कंडीशन में ही इसे फ्रीज में रखें.
Image credit: Unsplash
सोया सॉस- अक्सर लोग फ्रिज में इसे भी रख देते हैं, लेकिन इसकी पैकेजिंग को पढ़ें...इसे भी फ्रिज में नहीं रखा जाता.
Image credit: Unsplash
विनेगर- विनेगर में हाई एसिडिटी होती है, फ्रिज में रखने से वो कम हो जाती है.
और देखें
शेज़वान नूडल भेल, बनाने में आसान और टेस्ट भी जबरदस्त
क्लिक करें