@Instagram/saanandverma 

खाने में ज्यादा गरम मसाला हो जाने पर क्या करें?

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

गरम मसाला कई मसालों का मिश्रण होता है. इसका इस्तेमाल कई डिशेज में किया जाता है. इससे खाने का स्वाद जायकेदार हो जाता है.

Image Credit: Pexels

कई बार सब्जी में गरम मसाला अधिक हो जाता है और खाने का पूरा स्वाद बिगड़ जाता है. ऐसे में क्‍या करें कि सब्‍जी का टेस्‍ट बैलेंस हो जाए, जानें-

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

चिकन करी बनाते वक्त इसमें अधिक गरम मसाला डल जाए, तो इसकी ग्रेवी में फेंटे हुए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दही को अच्छे से फेंटकर डालना है वरना सब्‍जी की पूरी ग्रेवी खराब हो सकती है. दही डालकर थोड़ी देर तक पकाएं. इससे सब्जी में गरम मसाले का टेस्ट बैलेंस हो जाता है.

Image Credit: Pexels

अगर पनीर की सब्जी बनाई है और उसमें गरम मसाले की मात्रा अधिक हो गई , तो दो कप ताजी मलाई लेकर अच्छे से मिक्स करना है और पनीर की सब्जी में मिला दें. इससे स्वाद बैलेंस हो जाता है.

Image Credit: Pexels

आपने कोई भी ग्रेवी वाली सब्जी बनाई है और उसमें अधिक गरम मसाला हो गया है, तो आप नींबू का सहारा ले सकते हैं.

Image Credit: Pexels

इसके लिए दो चम्मच नींबू का रस लें और सब्जी में डाल दें और कुछ देर तक पकाएं. इसके बाद गैस बंद कर दें, इससे गरम मसाले का स्वाद बैलेंस हो जाएगा.

Image Credit: Pexels

गरम मसाले के टेस्ट को बैलेंस करने के लिए काजू और बादाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए काजू और बादाम का पेस्ट बनाकर सब्जी में मिला देना होता है.

Image Credit: Pexels

सब्जी में ज्यादा गरम मसाला हो गया है, तो इसके टेस्ट को बैलेंस करने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कड़वाहट दूर हो सकती है.

Image Credit: Pexels

टमाटर की प्यूरी या टमाटर का पेस्ट डालकर भी अधिक गरम मसाले के स्वाद को संतुलित किया जा सकता है.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here