@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant फिल्टर कॉफी: भारतीय स्वाद और परंपरा का अनोखा संगम
Image Credit: Pexels
फिल्टर कॉफी दक्षिण भारत की परंपरा का हिस्सा है, जिसे इसकी गहरी महक और अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है. इसकी जड़ें भारत में 17वीं शताब्दी में हैं.
Image Credit: Unsplash
फिल्टर कॉफी को विशेष धातु फिल्टर का उपयोग करके तैयार किया जाता है. इसमें बारीक पिसे हुए कॉफी बीन्स और उबलते पानी से कॉफी का काढ़ा बनाया जाता है.
Image Credit: Unsplash
तैयार काढ़े को गर्म दूध और चीनी के साथ मिलाया जाता है. फिल्टर कॉफी की मलाईदार बनावट और संतुलित मिठास इसे खास बनाती है.
Image Credit: Pixabay
फिल्टर कॉफी को पारंपरिक स्टाइल में टंबलर (स्टील का गिलास) और डाबरा (छोटी कटोरी) में सर्व किया जाता है. यह इसका अनुभव और भी खास बनाता है.
Image Credit: Pixabay
फिल्टर कॉफी अपनी गहरी महक और मजबूत स्वाद के लिए जानी जाती है. यह सुबह की शुरुआत और शाम की हलचल के बीच सुकून देती है.
Image Credit: Pixabay
फिल्टर कॉफी न केवल एक पेय है, बल्कि दक्षिण भारत की मेहमाननवाजी और पारिवारिक बातचीत का अभिन्न हिस्सा है.
Image Credit: Pixabay
आज फिल्टर कॉफी भारत के हर कोने में लोकप्रिय हो चुकी है. यह पारंपरिक स्वाद के साथ आधुनिक जीवनशैली में भी फिट बैठती है.
Image Credit: Pixabay
और देखें
नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?
click here