@Instagram/saanandverma 

बच्‍चों के लिए घर पर बनाएं पैनकेक, ईजी है रेसिपी

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

पैनकेक एक ऐसा नाश्ता है, जो काफी स्वादिष्ट होता है. इसका नाम लेते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है और वे इसे खाने को एक्‍साइटिड हो जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

पैनकेक को बनाना आसान है. जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी, जो बच्चों को जरूर पसंद आएगी.

Image Credit: Pexels

पैनकेक बनाने के लिए 2 केले, 1 कप मैदा, दूध, चीनी, नमक, मक्खन या तेल, एक अंडा और दालचीनी पाउडर की जरुरत पड़ेगी.

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

पैनकेक बनान के लिए सबसे पहले केले को छीलकर एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें. इसका गूदा पूरा मिक्‍स हो जाना चाहिए.

अब इसमें मैदा, दूध, चीनी, नमक और दालचीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर इसमें 1 अंडे को डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

Image Credit: Pexels

सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर बैटर तैयार कर लें. एक नॉनस्टिक पैन लें और उसमें मक्खन या तेल डालकर ग्रीस कर लें. अब बैटर डालकर पैनकेक सेंक लें. 

Image Credit: Pexels

बिना अंडे का भी पैनकेक बना सकते हैं. इसके लिए सामग्री है- मैदा या गेहूं का आटा, दूध, मक्खन, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, चीनी, शहद और नमक.

Image Credit: Pexels

एक बड़े मिक्सिंग बाउल में 2 कप मैदा या गेहूं का आटा डाल दें. अब इसमें सभी समाग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. फिर मक्खन को मिश्रण में डालकर मिक्स कर दें.

Image Credit: Pexels

मिश्रण में दूध डालकर फेंटे. ये तब तक करें जब तक कि स्मूद बैटर तैयार ना हो जाए. फिर नॉनस्टिक पैन गर्म कर थोड़ा सा मक्खन डालकर चारों ओर ग्रीस करें. इसमें पैनकेक बैटर डाल दें.

Image Credit: Pexels

इसे फैलाए बिना 2 मिनट तक पकाएं. जब बुलबुले दिखने लगे, तो पैनकेक को पलट दें और 1-2 मिनट तक और पकाएं. इसे उतारें और मक्खन व शहद से गार्निश कर सर्व करें.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here