Byline: Renu Chouhan

Image credit: SOFIT

Fruit Custard Recipe: ताज़ें फलों से बनाएं और ठंडा-ठंडा खाएं 

क्या-क्या चाहिए- इस फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी के लिए आपको चाहिए सिर्फ 4 चीज़ें.

Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash

2 कप बिना मीठा बादाम दूध, 2 टेबलस्पून कस्टर्ड पाउडर, 2 टेबलस्पून कोकोनट शुगर और आपकी पसंद के 2 कप फल.

Image credit: Unsplash

एक पैन में बादाम दूध और कोकोनट शुगर को मिक्स करें.

Image credit: Unsplash

एक अलग कंटेनर में थोड़े ठंडे बादाम दूध में कस्टर्ट पाउडर को मिक्स करें.

Image credit: Unsplash

अब इस मिक्स्चर को पैन में डालें और हल्का गाढ़ा होने तक पकाएं, फिर ठंडा कर लें.

Image credit: Unsplash

अब अपनी पसंद के फलों को छोटा-छोटा काट लें.

Image credit: Unsplash

मिक्स्चर ठंडा हो जाने पर इसमें फ्रूट्स डालें, अब इसे फ्रिज में और ठंडा होने रख दें.

Image credit: SOFIT

अब इसे कांच के गिलास में सर्व करें और एन्जॉय करें.

और देखें

सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मैंगो हलवा

क्लिक करें