@Instagram/saanandverma 

दिवाली: घर पर बनाएं ये 4 मिठाई, रेसिपी 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

दिवाली पर लोग घर पर मिठाई बनाते हैं. अगर आप भी मिठाई बनाने जा रहे हैं, तो जानें झटपट तैयार होने वाली मिठाई की रेसिपीज. 

Image Credit: Pexels

काजू कतली ऐसी मिठाई है, जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आता है. बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई काजू कतली ही है. 

Image Credit: Pexels

 इसे घर पर बना सकते हैं. बारीक काजू, शक्कर और खोया मिलाकर बहुत जल्दी काजू कतली घर पर बनाई जा सकती है. 

Image Credit: Pexels

बेसन का लड्डू बना सकते हैं. बेसन घी और शक्कर मिलाकर बेसन के लड्डू तैयार किए जा सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

बेसन के लड्डू में ड्राई फ्रूट्स, इलायची और केसर मिला सकते हैं. इससे इनका स्‍वाद और बढ़ जाता है. 

Image Credit: Pexels

घर पर श्रीखंड बनाएं. बहुत ही कम समय में बनने वाली इस स्वीट डिश को लोग बड़े चाव से खाते हैं. इसे दही और शक्कर से बनाया जाता है.

Image Credit: Pexels

आसानी से बनने वाली बालूशाही को लिस्ट में जरूर शामिल करें. मैदा,घी और शक्कर से इस डिश को बनाया जाता है. 

Image Credit: Pexels

और देखें

लंबी उम्र चाहिए तो रोज करें ये काम 

click here