Byline: Renu Chouhan
                            
            
                            10 तरह के मोमोज़, क्या खाएं हैं आपने?
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मोमोज़ किसे नहीं पसंद! इसी वजह से अब सिर्फ स्टीम नहीं बल्कि तरह-तरह के मोमोज़ मिलने लगे हैं.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            क्या आपने इन सभी वराइटी के मोमोज़ को खाया है, चलिए देखे फोटो और बताइए.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Lexica
                            
            
                            
                            
            
                            सबसे पहले हैं ये स्टीम मोमोज़, जो हर गली-नुक्कड़ पर आपको मिल जाते हैं. ये खाने में भी बहुत टेस्टी होते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            इसके बाद मार्केट में मिलते हैं करारे, कुरकुरे यानी फ्राइड या कहें BBQ मोमोज़.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            इसके बाद बारी आती है स्मोकी मोमोज़, इसे कोयले या फिर तंदूर में बनाया जाता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            मोमोज़ के स्वाद को और लजवाब ग्रेवी मोमोज़ की, इसमें मेयोनीज़ और रेड सॉस को मिक्स करके सर्व किया जाता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            अभी तक आपने समोसा चाट या फिर आलू चाट खाई होगी, लेकिन अब मार्केट में मोमोज़ चाट भी आ चुकी है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Lexica
                            
            
                            
                            
            
                            झोल मोमोज़, ये नॉर्थ ईस्ट साइड में ज्यादा बिकते हैं इसमें मोमोज़ को झोल यानी सूप के साथ सर्व किया जाता है. ठंड में ये बहुत टेस्टी लगते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            अफगानी मोमोज़ भी बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं, इसमें पहले तंदूर में मोमोज़ को भूनते हैं और फिर क्रीम, मेयो, प्याज़ और चाट मसाला में लपेट कर देते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            शेज़वान मोमोज़ भी आजकल ट्रेंड में हैं. इसमें मोमोज़ को शेज़वान चटनी में लपेट पर दिया जाता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Lexica
                            
            
                            
                            
            
                            थापा, ये एक तरह का बड़ा मोमोज़ होता है जो सिक्किम और दार्जिलिंग की तरफ ज्यादा चलता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            डेविल मोमोज़, नाम से ही समझ गए होंगे कि इन्हें खाना हर किसी सके बस में नहीं. क्योंकि ये बहुत तीखे होते हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here