इंस्टाग्राम रील्स हो या फिर यूट्यूब शॉट्स, आजकल हर जगह खाने की वीडियोज़ वायरल हो रही हैं.इन वीडियो में सिर्फ कुछ ही सेकेंड्स में बढ़िया से बढ़िया डिशेज़ बनाकर दिखा देते हैं.और जब वो रेसिपी जब भी हम घर पर ट्राय करते हैं तो गड़बड़ होती है, क्या सामान कितना डालना है.क्योंकि वीडियो में तो आपको tbsp और tsp में लिखकर बता दिया जाता है. लेकिन इसमें फर्क क्या है? अगर आपको भी नहीं पता तो चलिए यहां बताते हैं.