Image Credit: Pexels

करने आएं हैं Dilli Darshan तो ज़रूर खाएं चटोरे दिल्लीवालों के ये 8 Best Street Food Items, सस्ते में भर जाएगा पेट

Image Credit: Pexels

पानी पूरी
दिल्लीवाले तीखे-तीखे और खट्टे-मीठे गोलगप्पे यानी पानी पूरी को चटकारा लेकर खाते हैं. दिल्ली जैसी पानी पूरी कहीं और मिलना बेहद मुश्किल है. 

Image Credit: Pexels

मोमोज़
कहा जाता है कि दिल्ली आकर मोमोज़ नहीं खाए तो क्या खाया? यानी कि अगर आप दिल्ली आएं तो यहां के मोमोज़ ज़रूर ट्राई करें. 

Image Credit: Pexels

समोसा
दिल्ली की हर स्ट्रीट पर आराम से मिल जाने वाले समोसे खाना बिल्कुल न भूलें. दिल्ली से जाने के बाद आप इसका स्वाद ज़रूर मिस करेंगे. 

Image Credit: Pexels

पूरी सब्ज़ी
सुबह-सुबह का नाश्ता करना है तो दिल्ली की पूरी सब्ज़ी ज़रूर चखें. इसका स्वाद आपको दिल्ली दोबारा आने पर मजबूर कर देगा. 

Image credit: istock

ब्रेड पकौड़ा
सुबह हो या शाम चाय के साथ ब्रेड पकौड़ा नहीं खाया तो क्या खाया! दिल्ली आएं तो बिना ब्रेड पकौड़े का स्वाद चखे न जाएं. 

Image Credit: Pexels

पाव भाजी
पाव भाजी मूल रूप से महाराष्ट्र की डिश है, लेकिन दिल्लीवाले इसके गज़ब दीवाने हैं. एक बार ज़रूर दिल्ली की पाव भाजी खाएं.

Image credit: istock

छोले भटूरे
दिल्ली आ रहे हैं तो दिल्लीवालों की जान कहे जाने वाले छोले भटूरे खाना बिल्कुल न भूलें. ये आपको दिल्ली के हर गली-चौराहे पर आराम से मिल जाएंगे. 

Image Credit: Pexels

इडली-वड़ा
हल्का नाश्ता करना है या छोटी भूख मिटानी है तो एक प्लेट इडली-वड़ा आपके काम आने वाला है. ये दिल्ली का फेवरेट लाइट स्ट्रीट फूड है. 

Image Credit: Pexels

Best Momos In Delhi: यहां मिलते हैं दिल्ली के बेस्ट मोमोज