Byline: Renu Chouhan
Image credit: Platform 65
करारे कॉर्न कटलेट: शाम की भूख का परफेक्ट जुगाड़
कॉर्न कटलेट- इस स्नैक्स को बनाना बहुत ही आसान है, इसीलिए इसकी रेसिपी शेयर कर रहे हैं Platform 65 के शेफ वीएच सुरेश.
Image credit: Camiano
Image credit: Unsplash
क्या-क्या चाहिए- 1 कप स्वीट कॉर्न, 2 टेबलस्पून ग्रेटिड गाजर, 2 टेबलस्पून शिमला मिर्च, 2 टेबलस्पून धनिया पत्ता और 1 से ज्यादा फाइन चॉप्ड प्याज़.
Image credit: Unsplash
और क्या चाहिए- ¼ हल्दी पाउडर, 1½ मिर्च पाउडर, ½ धनिया पाउडर, 1½ नमक, 2 उबले आलू, ¼ ब्रेड क्रम्स, 2 टेबलस्पून कॉर्न फ्लॉर और तलने के लिए तेल.
Image credit: Unsplash
सबसे पहले- स्वीट कॉर्न को दरदरा पीस लें, फिर इसे एक बड़े बाउल में डालें.
Image credit: Unsplash
मिक्स करें- अब इसमें गाजर, शिमला मिर्च, प्याज़, धनिया के साथ-साथ सारे मसाले डालें.
Image credit: Unsplash
आलू मिक्स करें- अब उबले आलू, ब्रेड क्रम्स और कॉर्न फ्लॉर डालें.
Image credit: Camiano
सबको मिक्स करें- अब सभी को मिक्स करके सॉफ्ट डो बना लें और कढ़ाई में तेल गर्म करें.
Image credit: Camiano
कटलेट शेप- अब हाथों से कटलेट शेप देकर एक-एक कर कढ़ाई में फ्राई करें.
Image credit: Camiano
गोल्डन ब्राउन- कटलेट को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें और फिर टिशू पेपर पर निकालते जाएं.
Image credit: Camiano
एक्सेस ऑयल- इससे एक्सेस ऑयल निकल जाएगा और फिर सॉस के साथ इस गर्मा-गरम सर्व करें.
और देखें
शेज़वान नूडल भेल, बनाने में आसान और टेस्ट भी जबरदस्त
क्लिक करें